जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि हिंदी के पहले ब्लॉग का नाम नौ दो ग्यारह था,इसीलिए परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण-२०१० का समापन भी ९/२/११ को ही किया गया, जिसमें -
परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर वर्ष-२०१० के शीर्ष १०० ब्लॉग का उल्लेख किया गया !
साथ ही -वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन व्यक्तिगत ब्लॉग......वर्ष -२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन नवोदित ब्लॉग......वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग चर्चा से संवंधित ब्लॉग.......
आदि से पाठकों को रूबरू कराया गया !
किन्तु दुर्भाग्यवश तकनीकी कारणों से पूरे २४ घंटे तक परिकल्पना ब्लॉग इंटरनेट से गायब रहा और हमारे सम्मानित पाठक गण इस विश्लेषण को नहीं पढ़ पाए , जिसका मुझे खेद है !
अब लिंक खुल गया है और परिकल्पना पूर्व की तरह आपके सामने है -
अवश्य पढ़ें और अपनी राय से अवगत करावें -