शंघाई(चीन) । विगत 2 जनवरी 2017 को चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में भारतीय ब्लॉगरों ने अपनी साहित्यिक-सांस्कृतिक विरासत को चीन की सांस्कृतिक विरासत के साथ आदान-प्रदान किया। जैसा कि आपको विदित हो कि न्यूजीलैंड में परिकल्पना द्वारा आयोजित सातवें अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन के समापन के पश्चात विगत 2 जनवरी 2017 को भारतीय ब्लॉगर शंघाई में थे।
इस अवसर पर रसबतिया ब्लॉग की मोडरेटर सुश्री सर्जना शर्मा ने बताया कि अपनी भाषा अपनी संस्कृति के प्रति चीनियों और उनकी सरकार के मन में जो सम्मान है वो हम लोगों के मन में एक फीसदी भी हो जाए तो हिंदी को अपना स्थान मिल जाएगा । दुकानों पर बोर्ड चीनी भाषा में , एयरलाइंस में एयर होस्टेस ना अंग्रेंजी बोलती हैं ना समझती हैं । उनसे संवाद स्थापित संकेतों की भाषा में करना पड़ता है । चीनी एयरलाइंस ने शायद अपनी एयर होस्टेस को ये भी समझा रखा है कि यात्रियों को देख कर मुस्कुराना नहीं । उनकी एयर लाइंस में सभी पत्रिकाएं और अखबार भी चीनी भाषा में हैं । अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर केएफसी और मेकडोनल्ड के मेन्यू बोर्ड भी चीनी भाषा में ही लगे हैं । अब ये आपका सिर्दर्द है कि आप उन्हें कैसे अपनी बात समझाए ।
कांन्वेट स्कूलों और पब्लिक स्कूलों में पढ़ कर अंग्रेंजी की टांग तोड़ने वाले भारतीयों ने ऐसा क्या हासिल कर लिया जो चीनियों ने नहीं किया । हमसे बेहतर शहर , हमसे बेहतर उनकी मुद्रा की कीमत । पूरी दुनिया में छाए हुए हैं । न्यूज़ीलैंड के सारे शो रूमस् में मेड इन चाइना का समान बिकता है भारत की बनी कोई वस्तु नज़र नहीं आती । पहले हमें अपनी भाषा अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखना होगा तभी हिंदी को उसका स्थान मिलेगा । चीन के शंघाई और कुनमिंग एयरपोर्ट पर चीनी जड़ी बूटियों से सजी अनेक भव्य दुकानें हैं क्या हम अपनी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां अपने अंतर्राष्ट्रीय तो क्या डोमेस्टिक हवाई अड्डों पर भी रख पाएंगें । क्या हम अपनी एयर लाईंस में हिंदी के अखबार औऱ पत्रिकाएं रख पाएंगें ? नौकर शाही और सरकारें कदम उठा भी लेंगीं तो इस पर भी जबरदस्त राजनीति शुरू हो जाएगी । हम चीन का कितना भी विरोध करें लेकिन चीन से बहुत कुछ सीख भी सकते हैं अपनी भाषा अपनी संस्कृति पर अभिमान।
इस अवसर पर रसबतिया ब्लॉग की मोडरेटर सुश्री सर्जना शर्मा ने बताया कि अपनी भाषा अपनी संस्कृति के प्रति चीनियों और उनकी सरकार के मन में जो सम्मान है वो हम लोगों के मन में एक फीसदी भी हो जाए तो हिंदी को अपना स्थान मिल जाएगा । दुकानों पर बोर्ड चीनी भाषा में , एयरलाइंस में एयर होस्टेस ना अंग्रेंजी बोलती हैं ना समझती हैं । उनसे संवाद स्थापित संकेतों की भाषा में करना पड़ता है । चीनी एयरलाइंस ने शायद अपनी एयर होस्टेस को ये भी समझा रखा है कि यात्रियों को देख कर मुस्कुराना नहीं । उनकी एयर लाइंस में सभी पत्रिकाएं और अखबार भी चीनी भाषा में हैं । अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर केएफसी और मेकडोनल्ड के मेन्यू बोर्ड भी चीनी भाषा में ही लगे हैं । अब ये आपका सिर्दर्द है कि आप उन्हें कैसे अपनी बात समझाए ।
कांन्वेट स्कूलों और पब्लिक स्कूलों में पढ़ कर अंग्रेंजी की टांग तोड़ने वाले भारतीयों ने ऐसा क्या हासिल कर लिया जो चीनियों ने नहीं किया । हमसे बेहतर शहर , हमसे बेहतर उनकी मुद्रा की कीमत । पूरी दुनिया में छाए हुए हैं । न्यूज़ीलैंड के सारे शो रूमस् में मेड इन चाइना का समान बिकता है भारत की बनी कोई वस्तु नज़र नहीं आती । पहले हमें अपनी भाषा अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखना होगा तभी हिंदी को उसका स्थान मिलेगा । चीन के शंघाई और कुनमिंग एयरपोर्ट पर चीनी जड़ी बूटियों से सजी अनेक भव्य दुकानें हैं क्या हम अपनी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां अपने अंतर्राष्ट्रीय तो क्या डोमेस्टिक हवाई अड्डों पर भी रख पाएंगें । क्या हम अपनी एयर लाईंस में हिंदी के अखबार औऱ पत्रिकाएं रख पाएंगें ? नौकर शाही और सरकारें कदम उठा भी लेंगीं तो इस पर भी जबरदस्त राजनीति शुरू हो जाएगी । हम चीन का कितना भी विरोध करें लेकिन चीन से बहुत कुछ सीख भी सकते हैं अपनी भाषा अपनी संस्कृति पर अभिमान।
गौरतलब है कि विगत 23 दिसंबर 2016 से 01 जनवरी 2017 के बीच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, हेमिल्टन, रोटोरूआ आदि शहरों में आयोजित सातवें अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में फिजी के शिक्षा मंत्रालय के हिन्दी प्रतिनिधि श्री रमेश चन्द्र, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, न्यूजीलैंड नेशनल पार्टी की सांसद डॉ परमजीत परमार तथा हिन्द मेडिकल कॉलेज लखनऊ के निदेशक डॉ ओ. पी. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सभा का प्रारंभ कोरियन ड्रमबीट के द्वारा बड़े ही सकारात्मक रूप से हुआ। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज जहां पूरा विश्व विकास और प्रगति की अंधी दौड़ में इस कदर भाग रही है कि मनुष्य का आंतरिक और भावनात्मक पहलू गौण होता जा रहा है। ऐसे में लखनऊ के एक ब्लॉगर रवीन्द्र प्रभात के द्वारा अपनों को अपनों के साथ मिलन कराने तथा भारतीय महाद्वीप की साहित्यिक-सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया में फैलाने की दिशा में कार्य करना गर्व महसूस कराता है। परिकल्पना को मेरी शुभकामनायें और भारतीय ब्लॉगरों को बहुत-बहुत बधाइयाँ।
न्यूजीलैंड की सत्ताधारी नेशनल पार्टी की सांसद श्रीमती परमजीत परमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है अपने भारतवासियों को न्यूजीलैंड की धरती पर अपने मध्य पाकर। मैं अभिभूत हूँ कि हमारे भारतवासी पूरी दुनिया में घूम घूमकर ब्लॉगिंग के माध्यम से हिन्दी और भारतीय भाषाओं को प्रमोट कर कर रहे हैं। यह परंपरा बनाए रखने की जरूरत है।
उन्होने अपने भाषण में आगे कहा कि भारत और हिंदी भाषा से उनका विशेष लगाव रहा है, मुझे बहुत ख़ुशी है कि इस न्यूजीलैंड के जमीन पर भी भारतवासी अपनी मातृभाषा हिंदी का प्रचार- प्रसार और लेखन कार्य बड़े ही सफलतापूर्वक कर रहें हैं। वहीं फिजी से आये श्री रमेश चंद ने फिजी में होने वाले हिंदी सम्मेलन में सबको आमंत्रित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री रवीन्द्र प्रभात ने कहा कि पुस्तकों और समाचारपत्रों में लेखन कार्य की अपनी सीमाएं होती है लेकिन ब्लॉगर के माध्यम से लेखक शुद्ध रूप से अपनी बात पाठकों तक पहुँचा सकता है, उसमें किसी प्रकार का बनावटीपन नहीं होता।
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर श्रीमती कुसुम वर्मा की मिश्रित कला प्रदर्शिनी भी आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण कला और भारतीय परंपरा का बड़ा ही मनोरम चित्र प्रस्तुत किया गया।
उसके पश्चात् इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, ओस्ट्रेलिया तथा फ़िजी के कवियों ने हिस्सा लिया। कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभा को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर हैदराबाद की कवयित्री और ब्लॉगर श्रीमती सम्पत देवी मुरारका तथा रायपुर छतीसगढ़ की कथाकार और ब्लॉगर डॉ उर्मिला शुक्ल को क्रमश: डॉ अमर कुमार स्मृति परिकल्पना सम्मान तथा अविनाश वाचस्पति स्मृति परिकल्पना सम्मान से अलंकृत और विभूषित किया गया। इस विशेष सम्मान के अंतर्गत उन्हें स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और 11 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गयी।
25 दिसंबर 2016 को ऑकलैंड के हेंडरसन में स्थित केलस्टन कम्यूनिटी हॉल न्यूजीलैंड में आयोजित सातवें अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में श्रीमती मुरारका के अतिरिक्त भारत के विभिन्न हिस्सों से आए मसलन संस्कार टीवी, दिल्ली के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रवि कान्त मित्तल, आजतक और इंडिया टुडे की समाचार संपादक सीमा गुप्ता, कबीर कम्यूनिकेशन की क्रिएटिव हेड सर्जना शर्मा, रेवान्त पत्रिका की संपादक डॉ अनीता श्रीवास्तव, लोक गायिका कुसुम वर्मा, उद्घोषिका श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव, कथाकार डॉ अर्चना श्रीवास्तव, कवयित्री डॉ निर्मला सिंह निर्मल, पुरातत्वविद डॉ रमाकांत कुशवाहा ‘कुशाग्र‘, शिक्षाविद डॉ विजय प्रताप श्रीवास्तव आदि भी सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर भारतीय सभ्यता-संस्कृति को आयामित करती लोक कला प्रदर्शनी, नृत्य, गीत के साथ-साथ परिकल्पना की स्मारिका, डॉ अर्चना श्रीवास्तव की सद्य प्रकाशित कृति थाती, डॉ निर्मला सिंह निर्मल की यह व्यंग्य नहीं हकीकत है और श्रीमती सम्पत देवी मुरारका की व्यंग्य यात्रा तृतीय का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। परिचर्चा सत्र के दौरान अपने उद्वोधन के क्रम में ब्लॉग के माध्यम से वैश्विक स्तर पर शांति-सद्भावना की तलाश विषय पर बोलते हुये श्री रवीकान्त मित्तल ने कहा कि यही एक माध्यम है जो पूरी तरह वैश्विक है। आपके विचार चंद मिनटो में पूरी तरह वैश्विक हो जाती है और उस पर प्रतिक्रियाएँ भी आनी शुरू हो जाती है। यदि ब्लॉगर चाहे तो अपने सुदृढ़ विचारों के बल पर पूरी दुनिया में शांति-सद्भावना को स्थापित कर सकता है। आज जरूरत इसी बात की है। इस परिचर्चा में लगभग आधा दर्जन ब्लॉगरों ने हिस्सा लिया।

شركة مكافحة بق الفراش بالاحساء
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंشركة تنظيف بالدمام
شركة تنظيف بالخبر
شركة تنظيف بالجبيل
شركة تنظيف بالاحساء
شركة تنظيف بالقطيف
شركة الصرف الصحى بالدمام
شركة تسليك مجارى بالخبر
شركة تسليك مجارى بالجبيل
شركة تسليك مجارى بالاحساء
شركة تسليك مجارى بالقطيف
चीन और न्यूजीलैंड में भारतीय ब्लॉगर अपनी संस्कृतियों का आदान-प्रदान कर रहे है
जवाब देंहटाएंआज मौनी अमावस्या पर, कुंभ मेले में 3 करोड़ से अधिक श्रधालुओ के आने की उम्मीद है!
जवाब देंहटाएंhttp://freshreport.info/kumbh-2019-live-update/
Good informative information for foody
जवाब देंहटाएंAlso visit this
Good informative information for today thanks sir online books
जवाब देंहटाएंافضل شركة تنظيف منازل وبيوت وشقق وفلل وقصور نظافة عامة شركة الأندلس للخدمات المنزلية
जवाब देंहटाएंشركة تنظيف منازل بسراة عبيدة
شركة مكافحة حشرات بسراة عبيدة
شركة تنظيف بمحايل عسير
شركة تنظيف بخميس مشيط
जवाब देंहटाएंشركة الخبير للخدمات المننزلية وخدمات الصيانة بالممكلة العربية السعودية حيث تقوم الشركة بكافة تفاصيل الصيانة بالنسبة للمنزل حيث تقوم الشركة ترميم المنازل وعزل الخزانات وعزل الأسطح بأفضل العوازل شركتنا هي الأفضل عليكم بالتواصل معنا الأن شركة تنظيف بابها
شركة عزل اسطح بابها
شركة مكافحة حشرات بخميس مشيط
شركة كشف تسربات المياه بنجران
شركة كشف تسربات المياه بخميس مشيط
شركة عزل اسطح بخميس مشيط
شركة نقل اثاث بابها
خدمات مكافحة الحشرات والقضاء التام عليها مع خدمة تنظيف الخزانات وكافة الخدمات المنزلية من شركة الأندلس يمكنكم التواصل معنا عبر الروابط التالية شركة تنظيف خزانات بسراه عبيدة
जवाब देंहटाएंشركة تنظيف خزانات بابها
شركة تنظيف بابها
Really very nice and interesting content.
जवाब देंहटाएंMaurya Vansh