परिकल्पना के पहले ब्लॉग विश्लेषण में ज्यादा ब्लोग्स की चर्चा नहीं की जा सकी थी, क्योंकि तब सक्रिय ब्लोग्स की संख्या बहुत कम थी और कुछ गिने-चुने ब्लोगर ही लगातार अपनी सक्रियता को बनाए हुए थे ....ऐसे में आईये पहले ब्लॉग विश्लेषण की तीसरी और आखिरी कड़ी पर नज़र डालते हैं -

बडे ढोल म पोल बड़ी , यही मुकद्दस बात !
जिसका दिल जितना बड़ा , वही "चकल्लस " गात !!

नीरव की यह "वाटिका " देती है सन्देश !
अनवरत साहित्य बढे , प्रगति करे यह देश !!

"घुघूती बासूती" को, " कथाकार" की राय !
उत्तरोत्तर सोपान पे , नया साल ले जा य !!


" आलोक पुराणिक " बोले, " नीरज " जी को छोड़ !
चिट्ठा- चिट्ठा घूम के , लगा रहे हो होड़ !!



कुछ विनोद भी सुस्त है , निकल गया "अरमान"
"
मंगलम " कहते रहे, सबको दो सम्मान !!


" अनूप शुक्ल " श्रधेय हैं, करते नहीं" भदेस" !

सबको देते स्नेह से , शांति- सुख- सन्देश !!


अपना चिंतन बांचिये , देकर सबको प्यार !
सदीच्छा से भरा रहे, यह सुन्दर संसार !!


कुछ चिट्ठे नाराज हैं, अंकित नही है नाम !
खास-खास को छोड़ के , जोड़े हो क्यूं आम ? ?


भाई मेरे यह सोचो, कुछ तो हुआ कमाल !
पढा है जिसको मैंने , पूछा उसका हाल !!


बस इतनी सी बात है , ना समझे तो ठीक!
समझदार तो सबहीं हैं,समझ गए तो ठीक

() रवीन्द्र प्रभात

14 टिप्पणियाँ:

  1. अथक परिक्रमा जारी रखिये ना।

    बस इतनी सी बात है , ना समझे तो ठीक!
    समझदार तो सबहीं हैं,समझ गए तो ठीक

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर।
    ठीक भी है, जिसे पढ़ा है उसीके बारे में राय व्यक्त की जा सकती है। इसमें कोई बुराई नहीं है।
    अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. समझदार तो सबहीं हैं,समझ गए तो ठीक

    जवाब देंहटाएं
  4. बस इतनी सी बात है , ना समझे तो ठीक!
    समझदार तो सबहीं हैं,समझ गए तो ठीक


    -समझ गये :)

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही अच्छा लिखा है मैं तो नया हूँ मेरा तो सबसे परिचय नहीं है.
    हमारे अंदर भी ये गुण आ जाये तो मजा आये.
    http://rajkibatein.blogspot.com/
    पढ़ के देखिये

    जवाब देंहटाएं

 
Top